हरियाणा की सियासत और दिलों पर क्यों हावी बाबा राम रहीम ?
जब मैंने पहली बार संत बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान का नाम सुना था तो ऐसा सेक्युलर नाम सुन के ही खुशी हो गई थी। लेकिन वो किसी ने कहा है ना कि नाम में क्या रखा है ? काम पता करने के बारे में सोचा तो महीनों बाद टी.वी. पर बाबा को गाना गाते सुन लिया। कुछ साल बाद घर के साथ वाले खाली प्लाट में सालों से पड़ी झाड़ियाँ अचानक साफ कर दी गई। देश में चल रहे तथाकथित निर्मल भारत अभियान से भी ज़बरदस्त सफाई तो मैंने बाबा के समर्थकों को करते हुए देखा। यहाँ मैं यह भी बता दूँ कि हरियाणा का होने के कारण, राम रहीम का यहाँ प्रचार ज्यादा ही है। देश के इसी हिस्से में प्रति वर्ग किलोमीटर सबसे ज्यादा बाबा हैं (पंजाब सहित)। कुछ साल बाद जब मैं दिल्ली कालेज में था तो ब्रेक में ढोल-गानों (और तिरंगों) के साथ डेरे के लोगों को जाते देखा। सभी बाबा की पहली फिल्म MSG के प्रचार में घूम रहे थे। बीच में एक-दो बार सफाई करते या फिल्म के प्रचार के लिए ही बाबा को देखा या सुना। और अब सीधा 16 अगस्त 2017 को जब पंचकुला में सज़ा के तारीख तय हुई। आगे जो कुछ हुआ आपके सामने है। BABA RAM RAHIM IN SAFAI MAHAABHIYAN IN KARNAL (SOU